गोरखपुर पासपोर्ट ऑफिस अब आए दिन फर्जी दस्तावेज में हेराफेरी करके दो पासपोर्ट बनवाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। इस बार एक और डबल पासपोर्ट बनावाने का मामला सामने आया है। इस मामले में खोराबार पुलिस ने जांच में आरोप की पुष्टि होने पर जालसाजी का मुकद
.
हालांकि, इससे पहले अभी बीते दो महीने के अंदर फर्जी दस्तावेजों के सहारे डबल पासपोर्ट बनावाए जाने के चार मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन, हैरानी वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले में पासपोर्ट बनवाने वाले आवदेक और इक्का-दुक्का दलालों को तो गिरफ्तार कर ले रही है। लेकिन पुलिस के हाथ पासपोर्ट ऑफिस के उन अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रहे, जिनकी मेहरबानी ये एक ही व्यक्ति के दो पासपोर्ट जारी हो रहे हैं।
साल 2002 में बनवाया था पहला पासपोर्ट पुलिस के मुताबिक, जंगल चंवरी के अयोध्या टोला में रहने वाले अर्जुन कुमार मौर्या ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट प्राप्त किए हैं। पहला पासपोर्ट संख्या E3830085 साल 2002 में राशन कार्ड और कक्षा 8 के प्रमाणपत्र के आधार पर बनवाया गया। जिसमें जन्मतिथि 02-05-1971 दर्ज है।
जांच में खुली पोल जबकि, दूसरा पासपोर्ट R8907424 अर्जुन मौर्या के नाम से हाई स्कूल की सनद के आधार पर बनवाया गया, जिसमें जन्मतिथि 01-06-1984 है। इस मामले की गहराई से जांच में सामने आया कि आरोपी के आधार कार्ड में जन्मतिथि 01-06-1984, जबकि वोटर आईडी कार्ड में नाम अर्जुन पुत्र रामबृक्ष और जन्म वर्ष 1980 दर्ज है। इन सभी दस्तावेजों में विरोधाभास पाए गए।
जालसाजी का दर्ज हुआ केस सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक राम कुमार ने अर्जुन मौर्या के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस बात की भी जांच कर रही है कि फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से कोई अवैध गतिविधि तो नहीं हुई।
- यह भी पढ़ें:-
गोरखपुर में फिर फर्जीवाड़ा कर बना डबल पासपोर्ट:20 दिन पहले पुलिस ने दो दलालों को किया था अरेस्ट, अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी
गोरखपुर पासपोर्ट ऑफिस में इन दिनों जमकर फर्जी ढंग से डबल पासपोर्ट बनवाने का खेल चल रहा है। अभी हाल ही में डबल पासपोर्ट बनवाने वाले दो दलाल जेल भेजे गए थे। लेकिन एक बार फिर फर्जीवाड़ा कर डबल पासपोर्ट बनवाने का खेल सामने आ गया। इस बार बड़हलगंज पुलिस ने इस मामले में देवरिया भाटपार रानी नेवाइजपार के रहने वाले आरोपी उपेंद्र नाथ यादव के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें…