Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में दो सिपाहियों पर जानलेवा हमला: एक का होठ फटा,...

गोरखपुर में दो सिपाहियों पर जानलेवा हमला: एक का होठ फटा, दूसरे की वर्दी फाड़ी; दोनों डाक लेकर गुलरिहा थाने से लौट रहे थे – Gorakhpur News



गोरखपुर में मेडिकल चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर गुरुवार रात कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब दोनों सिपाही डाक लेकर गुलरिहा थाने से लौट रहे थे। हमले में एक सिपाही का होठ फट गया, जबकि दूसरे की वर्दी फाड़ दी गई। गुलरिहा पुलिस

.

डाक देकर लौट रहे थे दोनों सिपाही

दरअसल, मेडिकल चौकी पर तैनात दो सिपाही गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे डाक लेकर गुलरिहा थाने पहुंचे थे। वहां से औपचारिकता पूरी कर दोनों सिपाही पीछे की ओर स्थित बंजरहा के सरकारी आवास की तरफ बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान थाने के पास एक भंडारे से लौट रहे 3 से 4 युवक रास्ते में मिले।

रात करीब 9 बजे एक युवक अचानक सिपाहियों की बाइक के सामने आ गया। टोकने पर युवक के एक साथी ने सिपाही को थप्पड़ मार दिया। इस पर दोनों सिपाहियों ने आरोपियों को पकड़कर थाने लाने की कोशिश की।

थाने से पहले ही भीड़ ने रास्ता रोका

थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर आरोपितों के घर वाले और कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए और भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने सिपाही पर हमला कर दिया और भाग निकला। हमले में सिपाही का होठ फट गया। इसी दौरान दूसरे सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई।

गुलरिहा पुलिस ने 3 को पकड़ा

सूचना मिलते ही गुलरिहा थाने की टीम मौके पर पहुंची और 3 युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान सत्यम, शिवम और साहुल के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ BNS की धारा 110 (लोकसेवक को कार्य से रोकना), 115(2) (प्रयास में जानलेवा हमला), 121(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 132 (लोकसेवक पर हमला) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही पूछताछ, हमलावर फरार

गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है, जबकि हमलावर युवक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने थाने और चौकी की सुरक्षा बढ़ा दी है। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि बचे हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular