गोरखपुर के कोतवाली और रामगढ़ताल इलाके में दो अलग-अलग विवादों में महिला और भाभी ने अपने परिवार के पुरुषों पर हमला किया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
कोतवाली में बहू ने ससुर की पिटाई की कोतवाली इलाके के रुद्रपुर, बेनीगंज निवासी जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू घर में पानी गिरा रही थी। जब उन्होंने उसे रोका, तो बहू गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आई, जिससे जय प्रकाश को हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं।
जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि उनकी बहू पहले भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़े करती रही है। पुलिस ने इस मामले में बहू के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
रामगढ़ताल में भाभी ने देवर पर चाकू से हमला किया दूसरी घटना रामगढ़ताल इलाके के सेंदुली बेंदुली की है, जहां समीर अली ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई नफीस की पत्नी सिमरन उनके पिता की संपत्ति को अपने नाम करने को लेकर विवाद कर रही थी। सिमरन ने बड़े भाई से बहस की और जब समीर ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने चाकू से हमला कर दिया।
समीर को दाहिने कंधे में चोट आई, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। आरोप है कि सिमरन ने समीर की बाइक भी तोड़ दी। पुलिस ने सिमरन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।