गोरखपुर में एक प्रेमी जोड़ा मिलने पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिजन वहां पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। देखते ही देखते मामला तनावपूर्ण होता गया, लेकिन जब दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि दोनों की शादी कराई जाएगी। इसके बा
.
मंगलवार को मंदिर में हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पूरे दिन दोनों परिवारों को रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के फोन आते रहे। हर कोई पूरी घटना की जानकारी लेना चाहता था।
पहले तय हुई थी शादी, बाद में टूटा रिश्ता
दरअसल, पिपराइच इलाके के रहने वाले एक युवक की शादी पहले एम्स इलाके की एक युवती से तय हुई थी। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। कुछ समय बाद किसी कारणवश दोनों परिवारों ने यह रिश्ता तोड़ दिया। बावजूद इसके, युवक और युवती के बीच संपर्क बना रहा और दोनों की बातचीत जारी रही।
फोरलेन पर मिलने पहुंचे, और पकडा गए
रविवार को युवक युवती से मिलने फोरलेन बाइपास पर पहुंचा था। बातचीत चल ही रही थी कि तभी युवती के परिजन वहां पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। युवक को देखकर परिजन भड़क गए, लेकिन थोड़ी देर में जब युवक के घरवाले भी वहां पहुंचे तो माहौल थोड़ा शांत हुआ। फिर दोनों परिवारों में काफी देर तक बातचीत चली।
परिवारों की सहमति से मंदिर में कराई गई शादी
बातचीत के बाद तय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए। इसके बाद सभी लोग मलमलिया स्थित भैरो बाबा मंदिर पहुंचे। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया और जयमाल पहनाई।
रीति-रिवाज से दोबारा होगी शादी, फिर होगी विदाई
शादी के बाद युवती फिलहाल अपने मायके चली गई है। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया है कि अब समाज और रिश्तेदारों की मौजूदगी में रीति-रिवाज से दोबारा शादी कराई जाएगी, जिसके बाद लड़की की विधिवत विदाई होगी।