गोरखपुर में प्रेमी ने प्रमिका और उसकी बहन को मारी गोली: फिर खुद को भी गोली मारकर की सुसाइड की कोशिश, तीनों अस्पताल में भर्ती
.
गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और उसकी बहन को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की। प्रेमी युवक प्रेमिका के शादी करने से इंकार करने की बात से नाराज था।
घटना कैंट इलाके के सिविल लाइंस की है। गोली लगते ही तीनों सड़क पर ही गिर पड़े। आनन फानन में तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां, हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल बहनों बहनों पूजा यादव और साक्षी यादव के पिता अमन यादव कृषि विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात हैं। आरोपी प्रेमी दोनों बहनों की सगी मौसी के सौतेले जेठ का बेटा है।
खबर अपडेट की जा रही है…