Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका की मिली अर्धनग्न लाश: चिलुआताल थाना क्षेत्र के...

गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका की मिली अर्धनग्न लाश: चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहा पुल के पास की घटना; जहर की शीशी भी मिली – Gorakhpur News



चिलुआताल थाना क्षेत्र में युवक व युवती की अर्धनग्न लाश मिली है।

गोरखपुर में गुरुवार की सुबह एक प्रेमी जोड़े की अर्धनग्न लाश मिली है। चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहा पुल के पास दोनों के शव मिले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के शव के पास जहरीले पदार्थ की शीश

.

गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने चिउटहा पुल के पास युवक व युवती का अर्धनग्न शव देखकर पुलिस को सूचना दी। एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का बताया जा रहा है। सल्फास खाकर दी जान घटना स्थल से सल्फास की सीसी व पानी की बोतल मिली है। पास से स्कूटी भी मिली है। माना जा रहा है कि दोनों ने सल्फास खाकर जान दी है। नंबर प्लेट के आधार पर यह बात सामने आयी है कि स्कूटी अयोध्या के रामनगर कालोनी निवासी मनीष गिरधारी लाल शर्मा की है। पास में ही कपड़े भी मिले दोनों के शव अर्धनग्न हाल में मिले हैं। दोनों के कपड़े भी पास में ही मिले। माना जा रहा है कि घर से दोनों स्वयं वहां आए और एक साथ जहर खाकर जान दे दी। हालांकि दोनों के शव लगभग 100 मीटर की दूरी पर थे। लड़के के शरीर पर काफी कम कपड़े थे। जबकि लड़की का शरीर भी अर्धनग्न था। दोनों सोए हाल में मिले हैं। दो दिन से लड़की को लेकर फरार था लड़का बताया जा रहा है कि लड़का दो दिन से लड़की के साथ फरार था। घरवाले तलाश में जुटे थे। संभावना जतायी जा रही है कि पहले भी दोनों शहर की ओर आए होंगे, उसके बाद गोरखपुर-सौनौली मार्ग के बगल पर स्थित चिउटहा पुल के पास जहर खाकर अपनी जान दे दी। लड़की ने चेहरे पर मास्क भी लगाया है। उसका बैग व दुपट्‌टा भी वहीं मिला है। क्या कहती है पुलिस एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक लड़का व एक लड़की की अर्धनग्न लाश मिली है। उनके शव के पास से सल्फास की सीसी व पानी की बोतल भी मिली है। एक स्कूटी भी मौके से बरामद हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular