Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में बढ़ रहा गर्मी का असर: तेज धूप के साथ...

गोरखपुर में बढ़ रहा गर्मी का असर: तेज धूप के साथ रहेगा साफ मौसम, बदलते मौसम में बीमार पड़ रहे लोग – Gorakhpur News



गोरखपुर में मौसम धीरे-धीरे गर्म होने लगा है। सोमवार को दिनभर तेज धूप के साथ हल्की धुंध बनी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

.

बढ़ती गर्मी से लोग परेशान, वायु गुणवत्ता भी खराब

गर्मी बढ़ने के साथ ही हवा में धूल और प्रदूषण के कण भी बढ़ रहे हैं। गोरखपुर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ स्तर पर बनी हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। डॉक्टरों की सलाह है कि अस्थमा, हृदय रोग और सांस की समस्या वाले लोग विशेष सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

सुबह-शाम हल्की ठंडक, दोपहर में चुभेगी धूप

सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस हो सकती है, लेकिन दोपहर में तेज धूप और उमस के कारण गर्मी ज्यादा महसूस होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल गोरखपुर में बारिश की संभावना नहीं है। अगले कुछ दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का असर और तेज होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular