Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में युवक ने किया सुसाइड: कमरा बंद कर फंदे से...

गोरखपुर में युवक ने किया सुसाइड: कमरा बंद कर फंदे से लटक गया; लिव इन में रहता था – Gorakhpur News



एक निजी हास्पिटल में काम करने वाले अमित ने सुसाइड कर लिया। फाइल फोटो

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। युवक की पहचान महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के महुअवा शुक्ल निवासी 21 वर्षीय अमित यादव पुत्र हरिकेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमित की एक लड़की से दोस्त

.

फोरेंसिक टीम ने एकत्र किया साक्ष्य घटना की सूचना पाकर पुलिस के साथ ही फोरेंसिंग विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। जब कमरा खोला गया तो युवक कुर्सी पर लटके मिला। उसने बेडशीट और गमछे को जोड़कर फंदा बनाया था और पंखे के सहारे लटक गया। फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्रित किया।

घरवालों को नहीं थी जानकारी अमित के परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह गोरखपुर में किसी महिला मित्र के साथ रहता था। चर्चा है कि दो दिन पहले ही महिला घर से चली गई थी। दो दिन से अमित की अपने परिजनों से कोई बातचीत नहीं हो पा रही थी। परिजन उसे ढंढते हुए पहुंचे तो कमरे में अंदर से ताला बंद था। कुंडी तोड़कर निकाला गया शव पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे की कुंडी तोड़ी गई। जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला, अंदर का दृश्य देखकर सभी अचंभित रह गए। अमित का शव लटक रहा था। पुलिस की टीम ने शव को नीचे उतरवाया और प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 15 दिनों से निजी हास्पिटल में कर रहा था काम अमित लंबे समय से गोरखपुर में रह रहा था। उसके घरवाले यही जानते थे कि अमित सरकारी हास्पिटल में संविदा पर तैनात है। लेकिन अमित एक निजी हास्पिटल में इमरजेंसी असिस्टेंट के रूप में काम कर रहा था। चर्चा है कि इससे पहले एक अस्पताल संचालित करने की असफल कोशिश की थी। हास्पिटल के संचालक ने बताया कि अमित 15 दिन पहले ही उनके यहां ज्वाइन किया है। चर्चा है कि कुछ दिन पहले उसने पिता से कुछ पैसे भी मंगवाए थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular