मृतक शैलेंद्र निषाद (फाइल फोटो)
गोरखपुर में एक 24 साल के युवक ने बदनामी के डर से अपनी प्रेमिका के घर में फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर युवक को नीचे उतारा। उसकी सांसें चल रही थीं। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कोज गई। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मां की तह
.
गांव के कुछ लोगों ने घर जाते हुए देख लिया चर्चा है कि शैलेंद्र अक्सर प्रीति के घर जाता था। बुधवार की रात कुछ लोगों ने उसे घर में जाते देख लिया। बाहर आकर हंगामा करने लगे। प्रीति ने उनसे कहा कि घर में कोई नहीं है। लोग नहीं माने तो वह बाहर चली आयी और घर में ताला बंद कर दिया। इसी बीच किसी ने इस बात की सूचना डायल 112 पर दे दी। पुलिस आता देख प्रीति वहां से फरार हो गई।
बदनामी के डर से झूल गया फंदे पर बताया जा रहा है कि शैलेंद्र की शादी तय हो गई थी। जब लोगों ने बाहर से शोर करना शुरू किया तो वह अपनी प्रेमिका के घर में ही था। कुछ देर तक छुपने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस के आने की चर्चा शुरू हुई तो उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा। गांव के लोगों के सामने बदनामी का डर भी सताने लगा। जिसके चलते आनन-फानन में उसने पंखे में गमछे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
मारपीट की भी चर्चा गांव में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि शैलेंद्र के साथ मारपीट भी की गई है। चर्चा है कि प्रीति के कुछ और जानने वाले वहां आते जाते हैं। उसी में से किसी ने शैलेंद्र को मारा पीटा था। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आ सकेगी।