गोरखपुर के विकास में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। रामगढ़ताल के किनारे बन रही टू लेन रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। पुलिया और रेलिंग का काम खत्म होने के बाद अब सिर्फ सड़क की पेंटिंग बाकी है, जो तीन-चार दिनों में पूरी कर ली जाएगी। गो
.
मोहद्दीपुर चौराहे को मिलेगा जाम से छुटकारा
यह सड़क पैडलेगंज चौराहे से मोहद्दीपुर स्थित आरकेबीके एजेंसी तक 2.66 किलोमीटर लंबी और 10.5 मीटर चौड़ी बनाई गई है। रामगढ़ताल के किनारे से होकर गुजरने वाली इस रिंग रोड के शुरू होने से मोहद्दीपुर चौराहे पर लगने वाले भारी जाम से लोगों को राहत मिलेगी। शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
जनवरी में पूरा होना था काम, पुलिया निर्माण में हुई देरी
GDA ने इस सड़क का निर्माण जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पैडलेगंज की ओर पुलिया निर्माण में देरी के कारण प्रोजेक्ट आगे बढ़ गया। अब पुलिया का काम पूरा होने के बाद सड़क पर गिट्टी और मिट्टी डालकर इसे आवागमन के लिए तैयार कर दिया गया है।
GDA सचिव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अब सिर्फ पेंटिंग का काम बचा है, जिसे अगले दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सड़क पूरी तरह ट्रैफिक के लिए खोल दी जाएगी।
गोरक्ष इन्क्लेव का भी होगा लोकार्पण
रिंग रोड के साथ ही GDA द्वारा विकसित गोरक्ष इन्क्लेव का भी उद्घाटन मार्च के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा। गोरक्ष इन्क्लेव के आवंटियों को पत्र भेजकर उनकी रजिस्ट्री भी कराई जा रही है, ताकि उन्हें जल्द ही अपने आवास का कब्जा दिया जा सके।
रिंग रोड से शहर को क्या होगा फायदा?
• मोहद्दीपुर चौराहे पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति।
• शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
• रामगढ़ताल क्षेत्र में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।
• स्थानीय लोगों को मिलेगा नया पिकनिक स्पॉट।
• रियल एस्टेट में होगी तेजी, गोरक्ष इन्क्लेव जैसे प्रोजेक्ट को मिलेगा फायदा।
रिंग रोड से जुड़े अन्य विकास कार्य भी होंगे पूरे
GDA अधिकारियों के अनुसार, रिंग रोड के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का काम भी किया जा रहा है। रामगढ़ताल के किनारे ग्रीन बेल्ट, वॉकिंग ट्रैक और साइकिल ट्रैक भी बनाए जा रहे हैं, ताकि लोग यहां घूमने और फिटनेस के लिए आ सकें।
इसके अलावा, सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट्स और सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
GDA सचिव उदय प्रताप सिंह ने बताया, “रामगढ़ताल रिंग रोड शहर के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। इससे न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा, बल्कि शहर को नया लुक भी मिलेगा। मुख्यमंत्री जी से 25 मार्च को इसके लोकार्पण की सहमति मिल गई है। हम कोशिश कर रहे हैं कि इससे पहले बाकी छोटे-छोटे काम भी पूरे कर लिए जाएं।”
शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
रामगढ़ताल रिंग रोड के शुरू होने के बाद गोरखपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मोहद्दीपुर, पैडलेगंज और रेलवे स्टेशन के आसपास लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा, रामगढ़ताल क्षेत्र का विकास होने से शहर में निवेश और पर्यटन के नए अवसर भी खुलेंगे।
GDA के मुताबिक, आने वाले समय में इस रिंग रोड को आगे मेडिकल कॉलेज रोड से जोड़ने की भी योजना है, जिससे शहर में एक बड़ा सर्कल रोड तैयार हो जाएगा।