गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बसंतपुर गांव के रहने वाले राममिलन की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल रशीद और पप्पू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों पर फर्जी वीजा और टिकट के जरिए राममिलन के बेटे को वि
.
कैसे हुई ठगी?
दरअसल, राममिलन ने बताया कि उनका सपना था कि बेटा फूलबदन विदेश जाकर अच्छी नौकरी करे और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरे। इस दौरान पप्पू नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और अब्दुल रशीद से मुलाकात कराई। दोनों ने मिलकर फूलबदन को विदेश भेजने और वहां नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके बदले में उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की।
राममिलन ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर एक लाख 10 हजार रुपये नकद और बैंक खाते में जमा कर दिए। ठगी का एहसास तब हुआ जब फूलबदन विदेश जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। वहां उसे पता चला कि वीजा और टिकट फर्जी हैं।
पैसे वापस मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी
ठगी का पता चलते ही राममिलन ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ मिले। घर लौटने के बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
राममिलन की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।