Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा: युवक से डेढ़...

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा: युवक से डेढ़ लाख रुपए ठगे, फर्जी वीजा-टिकट देकर किया गुमराह – Gorakhpur News



गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बसंतपुर गांव के रहने वाले राममिलन की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल रशीद और पप्पू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों पर फर्जी वीजा और टिकट के जरिए राममिलन के बेटे को वि

.

कैसे हुई ठगी?

दरअसल, राममिलन ने बताया कि उनका सपना था कि बेटा फूलबदन विदेश जाकर अच्छी नौकरी करे और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरे। इस दौरान पप्पू नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और अब्दुल रशीद से मुलाकात कराई। दोनों ने मिलकर फूलबदन को विदेश भेजने और वहां नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके बदले में उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की।

राममिलन ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर एक लाख 10 हजार रुपये नकद और बैंक खाते में जमा कर दिए। ठगी का एहसास तब हुआ जब फूलबदन विदेश जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। वहां उसे पता चला कि वीजा और टिकट फर्जी हैं।

पैसे वापस मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी

ठगी का पता चलते ही राममिलन ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ मिले। घर लौटने के बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

राममिलन की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular