Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में 35 लाख की ठगी का आरोपी अरेस्ट: पिस्टल के...

गोरखपुर में 35 लाख की ठगी का आरोपी अरेस्ट: पिस्टल के दम पर की थी लूट, भेजा गया जेल – Gorakhpur News



गोरखपुर के कोतवाली इलाके में 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी और पिस्टल के बल पर 12 हजार रुपये लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर निवासी नंदलाल शर्मा उर्फ नंदू के रूप में

.

पैसे जमा करने के बहाने 35 लाख लेकर हुआ फरार कुशीनगर जिले के कसया इलाके के मंझरिया के रहने वाले और कुशीनारा फोरेंस कंपनी के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

अनिल के अनुसार, नंदलाल उनके मित्र का कर्मचारी था और अक्सर उनकी कंपनी में आता-जाता था। कई बार उसे बैंक में पैसे जमा करने की जिम्मेदारी भी दी जाती थी।

पिस्टल दिखाकर फिर धमकी, 12 हजार रुपये भी लूटे एक दिन नंदलाल 35 लाख रुपये आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने के लिए निकला लेकिन लौटकर नहीं आया। बाद में पता चला कि उसने जालसाजी कर रकम हड़प ली।

जब अनिल अपने दोस्त के साथ उससे पैसे वापस मांगने गए, तो नंदलाल ने पिस्टल तान दी और हत्या की धमकी देकर उनके पास रखे 12 हजार रुपये भी लूट लिए।

29 जुलाई को दर्ज हुआ था केस यह मामला 29 जुलाई 2024 को दर्ज हुआ था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular