गोरखपुर के कोतवाली इलाके में 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी और पिस्टल के बल पर 12 हजार रुपये लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर निवासी नंदलाल शर्मा उर्फ नंदू के रूप में
.
पैसे जमा करने के बहाने 35 लाख लेकर हुआ फरार कुशीनगर जिले के कसया इलाके के मंझरिया के रहने वाले और कुशीनारा फोरेंस कंपनी के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।
अनिल के अनुसार, नंदलाल उनके मित्र का कर्मचारी था और अक्सर उनकी कंपनी में आता-जाता था। कई बार उसे बैंक में पैसे जमा करने की जिम्मेदारी भी दी जाती थी।
पिस्टल दिखाकर फिर धमकी, 12 हजार रुपये भी लूटे एक दिन नंदलाल 35 लाख रुपये आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने के लिए निकला लेकिन लौटकर नहीं आया। बाद में पता चला कि उसने जालसाजी कर रकम हड़प ली।
जब अनिल अपने दोस्त के साथ उससे पैसे वापस मांगने गए, तो नंदलाल ने पिस्टल तान दी और हत्या की धमकी देकर उनके पास रखे 12 हजार रुपये भी लूट लिए।
29 जुलाई को दर्ज हुआ था केस यह मामला 29 जुलाई 2024 को दर्ज हुआ था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।