पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में परिक्रमा में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में दर्शनों के लिए पहुंचा था। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। घटना के समय श्रद्धालु को अस्पताल भी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोष
.
घटना सुबह तकरीबन 9 बजे घटी। मृतक की पहचान फरीदकोट निवासी श्रद्धालु धर्मजीत सिंह के तौर पर हुई है। सुबह 9 बजे के करीब परिक्रमा में दुख भंजनी बेरी के पास स्नान कर रहे थे। जब वह सरोवर से स्नान करके बाहर निकले और कपड़े पहनने लगे, तभी उनकी छाती में तेज दर्द निकला।
मृतक धर्मजीत सिंह।
सेवादारों ने संभाल अस्पताल पहुंचाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्मजीत सिंह हरमंदिर साहिब में दर्शन करने पहुंचे थे। परिक्रमा करते हुए वह दुख भंजनी बेरी पर पहुंचे और वहां सरोवर में स्नान किया। जैसे ही वे जल से बाहर आए, अचानक उन्हें सीने में तेज़ दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
परिसर में मौजूद सेवादारों और अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें संभाला और प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत गंभीर लग रही थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया
मौके पर ड्यूटी पर तैनात सेवादारों ने तुरंत गुरुद्वारा शहीदां साहिब के पास स्थित श्री गुरु रामदास चैरिटेबल अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिवार को इसकी जानकारी सांझा कर दी गई है।