Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeदेशगोल्डन टेंपल में 3 घंटे में 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे: गुरु...

गोल्डन टेंपल में 3 घंटे में 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे: गुरु के आशीर्वाद से 2025 की शुरुआत; लंगर हॉल के पीछे के कमरे भी खोलने पड़े – Amritsar News


गोल्डन टेंपल परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की तरफ से आतिशबाजी की गई।

गुरु नगरी के निवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए टूरिस्टों ने गोल्डन टेंपल में 2025 का आगाज किया। 31 दिसंबर की सुबह से ही श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे थे। रात 9 से 12 बजे के बीच 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में

.

स्थिति यह थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन करीब 3 लाख श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। रात 9 बजे से ही गोल्डन टेंपल में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोगों को गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ी। परिक्रमा में चारों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। लोग जहां जगह मिली वहीं बैठ गए और रात 12 बजने का इंतजार करते हुए नाम का जाप करते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालु पूरे समय बैठकर श्री सुखमनी साहिब का पाठ करते रहे।

परिक्रमा में बैठ पाठ करते हुए श्रद्धालु।

जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, गोल्डन टेंपल जयकारों से गूंज उठा

जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरे गोल्डन टेंपल में 1 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु उमड़ पड़े और ‘जो बोले सोनिहाल’ के नारे लगाने लगे। यह भीड़ रुकने वाली नहीं है। अनुमान के मुताबिक आज 3 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचेंगे, लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।

लंगर हॉल के सभी कमरे खोलने पड़े

गोल्डन टेंपल में सचखंड साहिब के कपाट बंद होते ही भीड़ लंगर साहिब की ओर बढ़ने लगी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लंगर हॉल के पीछे बने नए कमरों को भी खोलना पड़ा। जितने श्रद्धालु हॉल के अंदर मौजूद थे, उतने ही बाहर भी इंतजार कर रहे थे, लेकिन सेवा में कहीं कोई कमी नहीं दिखी। रात को हॉल के दूसरी तरफ नए साल पर बनने वाले व्यंजनों की सेवा भी चल रही थी।

जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए श्रद्धालु

रात 12 बजने का इंतजार कर रहे लोगों को स्वर्ण मंदिर में जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए। शेड भीड़ से भर जाने के बाद, परिक्रमा में चलने के लिए बिछे टाट पर ही बैठ गए। चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ ही देखने को मिल रही थी।

तस्वीरों में देखें गोल्डन टेंपल में नया साल-

गोल्डन टेंपल की दर्शनी ड्योढ़ी के नीचे उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़।

गोल्डन टेंपल की दर्शनी ड्योढ़ी के नीचे उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़।

12 बजते ही श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान करते हुए।

12 बजते ही श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान करते हुए।

बाबा बूढा बेर के समीप पहुंचे श्रद्धालु।

बाबा बूढा बेर के समीप पहुंचे श्रद्धालु।

गोल्डन टेंपल परिसर में एकत्रित भीड़।

गोल्डन टेंपल परिसर में एकत्रित भीड़।

गोल्डन टेंपल परिसर के बहर प्लाजा पर एकत्रित लोग।

गोल्डन टेंपल परिसर के बहर प्लाजा पर एकत्रित लोग।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular