कपूरथला में एक श्रद्धालु के साथ लूट की वारदात सामने आई है। श्री दरबार साहिब से माथा टेक कर लौट रहे सूरजवीर सिंह से तीन बदमाशों ने दातर की नोक पर फोन और 4 हजार रुपए छीन लिए। घटना रात करीब 12:30 बजे की है। सूरजवीर सिंह गांव कूकां के रहने वाले हैं।
.
वह अपने घर के मेन दरवाजे पर खड़े होकर अपनी माता राजविंदर कौर को दरवाजा खोलने के लिए फोन कर रहे थे। इसी दौरान नडाला साइड मेन रोड से तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए। बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बाइक रोकी। एक बदमाश ने दातर दिखाकर सूरजवीर को धमकाया और उनका मोबाइल फोन व नगदी छीन ली।
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश गांव बेगोवाल की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत थाना बेगोवाल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।