- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold All Time High, Silver, Petrol Diesel, Gold Sets New Record Crosses ₹1 Lakh
नई दिल्ली22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर गोल्ड से जुड़ी रही। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम सर्राफा बाजार में पहली बार ₹1 लाख रुपए पर पहुंच गया। वहीं HDFC बैंक 15 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. गोल्ड का नया रिकॉर्ड, ₹1 लाख हुआ: 112 दिन में ₹23,838 महंगा हो चुका है, इस साल ₹1.10 लाख तक जा सकते हैं दाम

10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम आज यानी, मंगलवार 22 अप्रैल को सर्राफा बाजार में पहली बार ₹1 लाख रुपए पर पहुंच गया। इधर, चांदी की कीमत ₹342 गिरकर ₹95,900 प्रति किलो हो गई है। सोमवार को चांदी का भाव ₹96,242 प्रति किलो था। चांदी ने 28 मार्च को ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹15 लाख करोड़ पार: यह आंकड़ा पार करने वाली देश की तीसरी कंपनी बनी, बैंक का शेयर आज 1.71% चढ़ा

HDFC बैंक 15 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई है। देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने मंगलवार 22 अप्रैल को कारोबार के दौरान यह आंकड़ा पार किया।
HDFC बैंक से पहले सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने यह माइलस्टोन हासिल किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.46 लाख करोड़ रुपए और TCS का मार्केट कैप अभी 12 लाख करोड़ रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
3. अमेरिका-भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तें फाइनल की: उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले- इससे दोनों देशों के बीच फाइनल डील का रोडमैप तैयार होगा

अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToRs) कहते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक इवेंट में ये जानकारी दी।
जेडी वेंस ने कहा “मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फाइनल डील का एक रोडमैप तैयार करेगा।” वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार 21 जनवरी को वे दिल्ली पहुंचे थे। वे सुबह अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद रात में ही जयपुर पहुंच गए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
4. महाराष्ट्र में ओला के 121 स्टोर्स बंद होंगे: ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते ट्रांसपोर्ट विभाग की कार्रवाई; पिछले महीने 32 स्टोर्स पर रेड हुई थी

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला के 121 स्टोर्स बंद होंगे। महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट विभाग ने लोकल RTO को इन्हें बंद करने के निर्देश दिए हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग ने ओला के 146 स्टोर्स की जांच की थी,इनमें 121 से ज्यादा स्टोर्स बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चल रहे थे।
दरअसल, पिछले महीने RTO ने महाराष्ट्र में ओला के कई स्टोर्स पर छापेमारी की थी। स्टोर्स पर ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते 192 व्हीकल्स को जब्त कर कारण बताओ नोटिस दिए गए थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
5. चीन ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया: भारत से 100 गुना तेज, 20 सेकेंड में डाउनलोड होगी 20GB साइज की 4K मूवी

चीन ने 20 अप्रैल, 2025 को हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है। यहां “G” का मतलब गीगाबिट है, न कि जनरेशन। ये दुनिया का पहला कॉमर्शियल वायर्ड ब्रॉडबैंड नेटवर्क है जो 10 गीगाबिट प्रति सेकंड (Gbps) तक की स्पीड देता है।
यह 5G या 6G जैसे वायरलेस मोबाइल नेटवर्क से संबंधित नहीं है। यह एडवांस्ड फाइबर-ऑप्टिक टेक्नोलॉजी 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (50G-PON) का इस्तेमाल करता है। हुवावे और चाइना यूनिकॉम ने मिलकर इस नेटवर्क को लॉन्च किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट: अभी माता-पिता ऑपरेट करते हैं, यहां देखें क्या हैं नए नियम

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद से सेविंग्स या टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल और ऑपरेट कर सकते हैं। RBI ने बैंकों को इसकी अनुमति दे दी। हालांकि, बैंक इसके लिए अपनी रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी के अनुसार शर्तें तय कर सकते हैं।
RBI ने बैंकों से 1 जुलाई 2025 तक इन नए नियमों के मुताबिक अपनी पॉलिसी तैयार करने या फिर मौजूदा नियमों में बदलाव करने को कहा है। अब तक किसी भी उम्र के बच्चे अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक (गार्जियन) के जरिए सेविंग्स या टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते थे, पर ऑपरेट अभिभावक ही करते थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
FD vs पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट: SBI और HDFC सहित कई बैंकों ने FD इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किया, देखें अब कहां कितना ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), HDFC, केनरा बैंक, कोटक बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और यस बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है।
ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट के बारे में भी जान लेना चाहिए। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

