नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर सोने-चांदी की कीमत से जुड़ी रही। गोल्ड शुक्रवार 4 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 467 रुपए बढ़कर पहली बार 76,082 रुपए को छू गया।
वहीं, देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पहली बार 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े के पार हो गया है। 27 सितंबर को बीते सप्ताह में 12.58 बिलियन डॉलर बढ़कर 704.885 बिलियन डॉलर (करीब 59 लाख करोड़) के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. गोल्ड ऑल टाइम हाई पर:10 ग्राम सोने की कीमत ₹75,964 हुई, इस साल अब तक ₹12,612 महंगा हुआ
गोल्ड शुक्रवार 4 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 467 रुपए बढ़कर पहली बार 76,082 रुपए को छू गया। हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद यह अपने हाई से 118 अंक गिरकर 75,964 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
एक दिन पहले (गुरुवार, 3 अक्टूबर) इसके दाम 75,615 रुपए प्रति दस ग्राम थे। इस तरह इस साल सोने के दाम अब तक ₹12,612 बढ़ चुके हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. देश का विदेशी-मुद्रा-भंडार पहली बार 700 बिलियन डॉलर पार:भारत यह मुकाम हासिल करने वाला चौथा देश बना, एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 12.58 बिलियन डॉलर बढ़ा
देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पहली बार 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े के पार हो गया है। 27 सितंबर को बीते सप्ताह में 12.58 बिलियन डॉलर बढ़कर 704.885 बिलियन डॉलर (करीब 59 लाख करोड़) के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
पिछले सप्ताह, यह राशि 692.296 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम हाई पर थी। भारत यह माइलस्टोन पार करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सेंसेक्स 808 अंक गिरकर 81,688 के स्तर पर बंद:निफ्टी भी 200 अंक गिरा, निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपए घटी
ईरान-इजराइल में जंग की आशंका के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (4 अक्टूबर) को सेंसेक्स 808 अंक (0.98%) की गिरावट के साथ 81,688 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 200 अंक (0.93%) की गिरावट रही, ये 25,049 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में बिकवाली से निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपए घट गई। शुक्रवार, 4 अक्टूबर को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 460 लाख करोड़ रुपए रहा गया। 4 अक्टूबर को यह लगभग 465 लाख करोड़ रुपए था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. डिफ्यूजन इंजीनियर्स का शेयर 15.17% ऊपर ₹193 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹168 था, वेल्डिंग से जुड़ी कई तरह की सर्विस देती है कंपनी
डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 15.17% ऊपर ₹193 पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 11.90% ऊपर ₹188 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹168 था।
यह IPO 26 सितंबर से 30 सितंबर तक निवेशकों के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 114.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 85.61 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 95.74 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 207.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 5.99 लाख रुपए में लॉन्च:कॉम्पैक्ट SUV में 20kmpl का माइलेज और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, रेनो काइगर से मुकाबला
निसान मोटर इंडिया ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इसके अलावा अब SUV में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे 40+ फीचर मिलेंगे।
कंपनी ने कार को 6 वैरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना+ शामिल है। कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 11.50 लाख रुपए तक जाती है। कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। आप इसे 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. ‘लावा अग्नि 3’ स्मार्टफोन ₹20,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:फोन के बैक पैनल पर मिनी डिस्प्ले, 6.78 इंच कर्व्ड मेन डिस्प्ले और 64MP कैमरा
भारतीय मोबाइल मेकर लावा अग्नि सीरीज से नया स्मार्टफोन ‘लावा अग्नि 3’ लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी भी इस स्मार्टफोन में मिल रही है। लावा ने स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कैमरा के साथ एक 1.74 इंच का मिनी डिस्प्ले भी दिया है, जिसमें यूजर्स म्यूजिक प्लेइंग, कॉलिंग कंट्रोल और सेल्फी ले सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…