Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeराज्य-शहरगोहद की गोशाला में अव्यवस्थाएं, सड़कों पर गोवंश: भूसा, अनाज व...

गोहद की गोशाला में अव्यवस्थाएं, सड़कों पर गोवंश: भूसा, अनाज व चारे की व्यवस्था नहीं; रख-रखाव की मांग, धरने की चेतावनी दी – Bhind News


गोहद की गोशाला में गायों की दुर्दशा।

भिंड जिले के गोहद में गोसेवकों ने कस्बे की गोशाला के रख रखाव व गायों को सुरक्षित रखने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम पराग जैन को दिया है। बताया ​गया है कि दो करोड़ की लागत से तैयार कराई जाने वाली गोशाला में दो गायों को भी सुरक्षित नहीं रखवाया जा सका

.

गोहद कस्बे में शासन की ओर से गोशाला भवन बनवाया गया है। इस गोशाला का संचालन स्थानीय नगरीय प्रशासन कर रहा है। गोशाला में गायों का पालन करने व व्यवस्था किए जाने की मांग स्थानीय गोसेवक कर रहे है। कोई भी प्रशासनिक अफसर इस ओर देख नहीं रहा है।

एसडीएम को ज्ञापन देते गोसेवक।

गोशाला में 500 से अधिक गायों को रखने की क्षमता है, परंतु गोशाला में दो गायें रखी जा रही है। सैकंडों गाये सड़क पर घूम रही है। जो गायें गोशाला में है उन्हें भी भूसा, चारा व आहार ​नहीं मिल रहा है। जिससे वो भूख और बीमारी जूझ रही हैं। इन अव्यवस्था का कारण स्थानीय नगर पालिका प्रबंधन है। अब तक नगर पालिका की ओर से गोशाला में गायों की सेवा के लिए कर्मचारी तैनात नहीं किए गए। गायों के लिए भूसा अनाज व चारे जैसी व्यवस्था नहीं की गई। वहीं गायों के पालन पोषण व दवा आदि की व्यवस्था नहीं की जा सकी।

गौसेवकों की मुख्य मांगें

  • पानी की समस्या : टंकी तो है, लेकिन मोटर नहीं, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित है।
  • चारे की किल्लत : भूसा तो है, लेकिन दाने की कोई व्यवस्था नहीं।
  • रात्रि सुरक्षा : लाइट न होने के कारण शिकारी कुत्तों का खतरा बना रहता है।
  • आवागमन में परेशानी : गोचर वाहन खराब होने से गौशाला तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
  • कर्मचारियों की लापरवाही : 6 कर्मचारी नियुक्त हैं, लेकिन सेवा करते हुए मात्र 1-2 ही नजर आते हैं।
  • वित्तीय अनियमितता : गौशाला संचालन के लिए नगर पालिका ने 12 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है, लेकिन भुगतान कागजों में बंदरबांट हो रहा है।

29 को सुधार न होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन गोसेवकों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 29 तारीख तक सुधार नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पुष्पेंद्र गुर्जर, संजय झा, शैलेंद्र सोनी, लवकुश, कौशलेंद्र सिंह गुर्जर, प्रशांत उपाध्याय, राहुल अमित गौर, श्यामवीर गुर्जर, राम सिया जाटव आदि मौजूद रहे।

भिंड में गोशाला में लगा प्रशिक्षण शिविर।

भिंड में गोशाला में लगा प्रशिक्षण शिविर।

भिंड में गोशाला पर लगा प्रशिक्षिण शिविर इधर भिंड शहर में श्री मंशापूर्ण गोकुलधाम गोशाला में सोमवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में पंचगव्य, प्राकृतिक खाद, गोमाता के गोबर से भगवान कि मूर्तियां, दीपक, धूपबत्ती, स्वस्तिक चिन्ह, ईट बनाना, ओर भी कई रोज मर्रा की उपयोगी चीजें बनाना सिखाया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक के तौर पर राधेश्याम सोनी और गोसेवा समिति की रेखा शिवहरे, रेखा शुक्ला अन्य कई जन मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular