बस गोहाना के बस स्टेंड से धनाना चलती है। वारदात छपरा मोड़ पर हुई।
सोनीपत में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व झगड़े का मामला सामने आया है। इस दौरान बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू की तो उनका मोबाइल जमीन पर गिरा कर तोड़ दिया। विवाद एक बाइक सवार के अचानक से बस के सामने आने से हुआ।
.
रोडवेज के गोहाना डिपो के बस ड्राइवर टींकू राठी और कंडक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि वे धनाना-गोहाना रोड पर बस चलाते हैं। उनकी बस छपरा मोड़ पर पहुंची, तब एक बाइक सवार, जिसके पीछे तीन लड़कियां बैठी थीं, ने अचानक बस का रास्ता रोक दिया। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को रोकना पड़ा। इसके लिए बाइक सवार को टोका तो वह गाली गलौज पर उतर आया।
कंडक्टर गुलाब सिंह ने जब बाइक सवार के दुर्व्यवहार का वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो उनका फोन छीन कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद ड्राइवर टींकू राठी भी बस से नीचे उतरा और उसने भी अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया। उनका फोन भी आरोपी ने तोड़ दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने जानबूझकर अपनी बाइक से फोन को कुचल दिया और दोनों कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।
घटना के दौरान आसपास लोगों की भीड़ लग गई। बाइक सवार की पहचान छपड़ा गांव के ईश्वर के तौर पर की गई। थाना बरोदा में बस ड्राइवर के बयान पर उसके खिलाफ धारा 221/121(1)/126(2)/324(4)/351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।