गौरेला नगर पालिका परिषद ने बड़े टैक्स बकायेदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पालिका कार्यालय के सूचना बोर्ड पर बकायेदारों की सूची चस्पा कर दी गई है।
.
नगर पालिका के सीएमओ नारायण साहू के अनुसार, कुल 295 उपभोक्ताओं पर लगभग 25 लाख रुपए का संपत्ति एवं समेकित टैक्स बकाया है। इनमें से 80 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया है।
पालिका प्रशासन ने नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। समय सीमा में टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ आरआरसी जारी की जाएगी।
पालिका प्रशासन बकायेदारों के नाम शहर के चौराहों पर भी चस्पा करेगा। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता के तहत वसूली की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद को कर्जमुक्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बकायदारों के नाम पढ़िए…