Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeछत्तीसगढगौरेला पेंड्रा मरवाही में आपदा पीड़ितों को राहत: 7 लोगों के...

गौरेला पेंड्रा मरवाही में आपदा पीड़ितों को राहत: 7 लोगों के परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख; डूबने-सर्प दंश और जलने से हुई थी मौत – Gaurela News



गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विभिन्न आपदाओं में जान गंवाने वाले सात लोगों के परिवारों को सरकार ने आर्थिक मदद दी है। अतिरिक्त कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

.

पांच लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई। सकोला तहसील के दमदम गांव में अभिषेक किंडो डबरी तालाब में डूब गए। पेंड्रारोड तहसील के जोगीसार में बड़कू की झोझा नाला में डूबने से मौत हुई।

खम्लीकला की उमेश्वरी और दरमोहली के बलिराम की पानी में डूबकर जान गई। गुल्लीडांड के वंश पाव भी पानी में डूबने से मृत हुए।

पेंड्रारोड तहसील के हर्री गांव में मनिया की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। सकोला तहसील के विशेषरा गांव में जयमंत्री की खाना बनाते समय कपड़ों में आग लगने से मौत हो हुई।

सभी मृतकों के वैध वारिसों को सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। संबंधित तहसीलदार इस राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular