गौसंवर्धन के समर्थन में निकली सुसनेर के पूर्व विधायक और गौसंवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष जोशी की पदयात्रा बुधवार शाम राजगढ़ जिले में पहुंची। यह यात्रा मां बगलामुखी धाम नलखेड़ा से भोपाल तक लगभग 170 किलोमीटर लंबी है और इसका उद्देश्य मुख्यमंत्री
.
जोशी ने बताया कि यह पदयात्रा गौसेवा को जनआंदोलन का स्वरूप देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि घर-घर गाय होगी तभी गाय बचेगी। मुख्यमंत्री द्वारा गोपालकों के लिए घोषित आर्थिक सहायता ऐतिहासिक कदम है।
राजगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। पदयात्रा का पहला रात्रि विश्राम छापीहेड़ा में किया गया, जबकि दूसरा विश्राम खुजनेर में निर्धारित
इस दौरान तेजेंद्र उपाध्याय, कमल धाकड़, राजू मालवीय, नरेंद्र शर्मा और महेश चौधरी समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और पदयात्रा में सहभागिता भी की।