Last Updated:
Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अप्रैल के महीने में जहां कहीं बड़े ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहे हैं, तो वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध भी अपनी चाल बदलेंगे. बुध की स्थिति बदलने से कई राशि के जातकों के जी…और पढ़ें
राशि फल,
हाइलाइट्स
- अप्रैल में कन्या, कुंभ, मीन राशि के जातकों को लाभ होगा.
- बुद्धदेव की चाल बदलने से कारोबार में वृद्धि होगी.
- रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, विदेश यात्रा के योग.
अयोध्या: वैदिक पंचांग के अनुसार हिंदू नव वर्ष शुरू हो चुका है, वहीं अंग्रेजी कैलेंडर का अप्रैल का माह शुरू हो चुका है. प्रत्येक महीने वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह गोचर में बदलाव होता है. एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. अप्रैल के महीने में जहां कुछ राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है, तो वहीं इस महीने कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन भी करने जा रहे हैं. 3 अप्रैल को ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर रहेगा, लेकिन तीन राशि ऐसी हैं, जिनकी किस्मत बदल सकती है. रुका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा. तो चलिए जानते हैं
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अप्रैल के महीने में जहां कहीं बड़े ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहे हैं, तो वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध भी अपनी चाल बदलेंगे. बुध की स्थिति बदलने से कई राशि के जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी, कारोबार में विशेष लाभ होगा, जिसमें कन्या राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातक शामिल हैं.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. बुध की विशेष कृपा से कारोबार बेहतर होगा. कारोबार में दोगुना लाभ होगा. नए पार्टनर मिल सकते हैं. व्यापार में वृद्धि होगी. भगवान गणेश की हर बुधवार को पूजा आराधना करें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद खास रहेगा. शुक्र देव और शनि देव की असीम कृपा से कुंभ राशि के जातकों को बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी. वेतन में बढ़ोतरी होगी. समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा. रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह दिन शुभ रहेगा. हर कर में सफलता मिलेगी. रुका हुआ काम भी पूरा होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.