Last Updated:
Surya Gochar 2025: साल 2025 में ग्रहों के परिवर्तन से 12 राशियों पर असर पड़ेगा. 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे. मेष, सिंह, कन्या, धनु और मीन राशियों को सतर्क रहना होगा.
ग्रहों के राजा कल इस राशि में करेंगे गोचर, इन राशि के जातक रहें सावधान. (Canva)
हाइलाइट्स
- सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे.
- मेष, सिंह, कन्या, धनु और मीन राशियों को सतर्क रहना होगा.
- सूर्य और शनि की युति से स्वास्थ्य और खर्चों पर असर पड़ेगा.
Surya Gochar 2025: साल 2025 ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इस पूरे साल कई प्रमुख ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. कल यानी 14 अप्रैल को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. जी हां, कल ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो, जब कोई ग्रह अपनी चाल बदलता है तो जातकों पर कुछ न कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलता है. इसी तरह सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव भी 12 राशियों की जिंदगी पर पड़ेगा. जहां कुछ राशियों के जातकों के जीवन में सुखमय होगा तो कुछ जातकों के जीवन में भूचाल आ सकता है. अब सवाल है कि आखिर ग्रहों के राजा कल किस समय करेंगे गोचर? सूर्य के मीन राशि में गोचर होने पर क्या होगा? सूर्य गोचर से किन राशिवालों के लिए नुकसानदायक? इस बारे में News18 को बता रहे हैं गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
सूर्य की मेष राशि में युति का सही समय
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, कल यानी 14 मार्च 2025 को सूर्य मीन राशि में पहुंचेंगे. इसके बाद 29 मार्च को शनि 30 साल बाद मीन राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसा संयोग करीब 30 साल बाद होने वाला है.
सूर्य की युति से ये राशिवाले हो जाएं सतर्क
मेष: इस राशि के लोगों के लिए सूर्य और शनि की युति आपके द्वादश भाव में होने वाली है. ऐसे में आपकी साढ़ेसाती शुरू होने वाली है. ऐसे में आपके खर्चे काफी ज्यादा होने वाले हैं. ऐसे में आपको पैर में दर्द आदि की समस्या हो सकती है. इस अवधि में आपको अपने शत्रुओं से थोड़ा बचकर रहना होगा.
सिंह: इस राशि राशिवालों के लिए शनि और सूर्य की युति आपके अष्टम भाव में होने वाली है. साथ ही, शनि की ढैय्या भी शुरू होने जा रही है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. आपको कोई न कोई बीमारी परेशान कर सकती है. इस दौरान यात्रा करने से थोड़ा बचें.
कन्या: इस राशि के लोगों के लिए सूर्य और शनि की युति उनके सप्तम भाव में होने जा रही है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सहकर्मियों के कारण परेशान होने पड़ सकता है. शादीशुदा जातकों के वैवाहिक जीवन में परेशानी हो सकती है. सेहत का भी आपको विशेष ख्याल रखना होगा.
धनु: इस राशि के लोगों के लिए सूर्य और शनि की युति उनके चतुर्थ भाव में बनने जा रही है. इसी के साथ आपकी शनि की ढैय्या भी शुरू हो रही है. ऐसे में आपको अपनी माता की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. माता की सेहत के कारण आप काफी परेशान हो सकते हैं.
मीन: इस राशि में ही सूर्य और शनि की युति होने जा रही है. ऐसे में आपकी राशि पर शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण आरंभ होगा. आपको इस अवधि में अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही संभलकर रहना होगा. आप मानसिक रूप से काफी परेशान रह सकते हैं. आपको कोई आर्थिक परेशानी भी हो सकती है.