सीओ ऑफिस में पथराव करते प्रदर्शनकारी।
गिरिडीह में ग्रामीणों का आंदोलन सोमवार को अचानक उग्र हो गए। लोगों ने तिसरी अंचल कार्यालय में जमकर हंगामा किया। सीओ अखिलेश प्रसाद के कार्यालय पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
.
किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था इस घटना में सीओ समेत 12 लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, कुछ दिनों से सीओ ऑफिस के बाहर किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था। वे रजिस्टर-2 की कॉपी और जमीन संबंधी अन्य मामलों के निष्पादन की मांग कर रहे थे।
किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था।
सीओ के कार्यालय पहुंचने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई प्रदर्शनकारी कार्यालय के मुख्य गेट के पास धरने पर बैठे थे। सीओ के कार्यालय पहुंचने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारी किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस के समझाने के बावजूद उनका आक्रामक रवैया जारी रहा। इसके बाद कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया।

घायल को अस्पताल ले जाते लोग।
कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने ऑफिस और पुलिस वाहनों पर भी पथराव किया और उनके शीशे तोड़ दिए। इधर, सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाठी चटकाकर भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं, कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मामला शांत हो सका।