ग्रामीणों का सड़क निर्माण के लिए आक्रोश
झारखंड के महेशपुर प्रखंड के डुमरिया गांव में रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनके गांव की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
.
प्रदर्शन में शामिल श्रीमास सोरेन, बेटका मरांडी, बिनाज हेम्ब्रोम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। दोनों ही बार चुनाव समाप्त होते ही अधिकारियों ने उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से वे सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम करेंगे। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।