Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeझारखंडग्रामीणों का सड़क निर्माण के लिए आक्रोश: दो चुनावों में मिले...

ग्रामीणों का सड़क निर्माण के लिए आक्रोश: दो चुनावों में मिले आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क, अब चक्का जाम की चेतावनी – Pakur News



ग्रामीणों का सड़क निर्माण के लिए आक्रोश

झारखंड के महेशपुर प्रखंड के डुमरिया गांव में रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनके गांव की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

.

प्रदर्शन में शामिल श्रीमास सोरेन, बेटका मरांडी, बिनाज हेम्ब्रोम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। दोनों ही बार चुनाव समाप्त होते ही अधिकारियों ने उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से वे सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम करेंगे। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular