Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा दे रहा ज्ञान रथ: इंदौर के...

ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा दे रहा ज्ञान रथ: इंदौर के श्री वैष्णव संस्थान की मोबाइल कंप्यूटर लैब से 18 गांवों के 1600 लोगों को मिला प्रशिक्षण – Indore News



विद्यालय में स्थापित कंप्यूटर लैब

श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए द्वितीय ज्ञान रथ मोबाइल कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 500 से अधिक छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

.

ज्ञान रथ एक विशेष रूप से डिजाइन की गई बस है। इसमें 16 कंप्यूटर और एक इंटरएक्टिव बोर्ड लगा है। यह पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होती है। जनवरी 2023 से अब तक इस मोबाइल लैब ने 18 गांवों की यात्रा की है। इस दौरान 1600 से अधिक लोगों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। इनमें छात्र, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।

संस्थान ने इंदौर जिले के गोदग्राम सिंदौड़ी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक स्थायी कंप्यूटर लैब भी स्थापित की है। इससे विद्यार्थी निरंतर डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह पहल ग्रामीण छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी। उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि यह अनूठी पहल श्री वैष्णव संस्थान द्वारा की जा रही है।

विशेष अतिथि विधायक मधु वर्मा ने कहा कि डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा हर विद्यार्थी के लिए जरूरी है। उन्होंने इसे शैक्षिक कार्यक्रम के साथ-साथ सच्ची समाज सेवा बताया। उनका मानना है कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीण छात्रों का तकनीक से जुड़ाव बढ़ेगा।

श्री वैष्णव ट्रस्ट समूह के अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास पसारी ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य इंदौर जिले के सभी गाँवों के विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा का विस्तार करना है। ग्राम सिंदौड़ी में स्थायी कंप्यूटर लैब की स्थापना से ज्ञान रथ परियोजना को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों को निरंतर कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त होगी।

संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मुच्छाल ने इसे ग्रामीण शिक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। निदेशक डॉ. जॉर्ज थॉमस ने कहा कि यह परियोजना डिजिटल विभाजन को कम करने में सहायक होगी। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि और शिक्षक उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular