बड़वानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में शनिवार-रविवार दरमियानी रात चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया से लगे किराना व्यापारी मोहन बालाजी काग के मकान को शातिराना तरीके से निशाना बनाया है।
.
चोर इतने शातिर तरीके से चोरी का माल ले गए कि वे न तो सीसीटीवी फुटेज में आए और न ही घटना का कोई सबूत छोड़ गए।
आज रविवार दोपहर मकान के मालिक को पता चला तो मकान मालिक सहित परिवार के अन्य लोगों का अब रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि किराना दुकान के ठीक पास ही बैंक आफ इंडिया की ब्रांच है। जहां चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
किराना व्यापारी के यहां चोरी।
लेकिन चोरों की चालाकी इतनी की सीसीटीवी कैमरा से बचते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मामले की जानकारी लगते ही अंजड टीआई गिरवर सिंह जलोदिया स्टांफ के साथ पहुंचे।
बड़वानी से एफएसएल, डाग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर पुलिस ने मकान में चप्पे-चप्पे पर जांच की। मामले की जानकारी लगते ही एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान भी घटनास्थल पहुंचे।
इधर, किराना व्यापारी मोहन काग ने बताया कि सोने-चांदी के आभूषण और नदी सहित लगभग 7 से 8 लाख से ऊपर की चोरी हुई है। जिसमें कीमती आभूषणों और नगदी रुपए की चोरी हुई है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। जांच के बाद ही असल नुकसानी का पता चल सकेगा।

जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मी।

