कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम से केपीएल मैच के दौरान एक बुलेट चोरी हो गई। तीन दिन बाद भी कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उल्टा कारोबारी की ही जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही कारोबारी से कहा खुद चोरों का सीसीटीवी तलाश करके लाओ इसके
.
पुलिस ने पीड़ित से ही चोरी की जांच करने का दे डाला आदेश
गोविंद नगर 13-ब्लॉक में रहने वाले सचिन सिंह ने बताया कि गोविंद नगर में उनका रेस्टोरेंट है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल मैच चल रहा था। परिवार के साथ वह 11 मार्च को मैच देखने गए थे। लौटकर आए तो स्टेडियम परिसर में पार्किंग से उनकी बुलेट गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी पार्किंग और आसपास कहीं भी उनकी गाड़ी नहीं मिली। सचिन ने बताया कि उन्होंने मौके से कोतवाली थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज काे सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची थी। उन्होंने बुलेट चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 12 मार्च को कोतवाली थानेदार से मिलकर तहरीर दी थी।
सचिन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने तीन दिन बीतने क बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इतना ही नहीं थानेदार ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडिमय के सभी सीसीटीवी बंद हैं। अब उन्हें खुद चोर का सीसीटीवी रोड पर लगे अलग-अलग जगहों से जांच करके फुटेज लाना होगा। इसके बाद वह चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करेगी। सचिन ने बताया कि तीन दिन बीतने क बाद भी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। अब पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर कोतवाली थाना प्रभारी की शिकायत दर्ज कराएंगे।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अगर पीड़ित उनके पास शिकायत करेगा तो लापरवाही करने वाले थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।