लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) जून से ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण को वाहनों के लिए खोल देगा। इसके चालू होने से आईआईएम रोड से गोमती नगर पहुंचना आसान हो जाएगा और करीब 15 लाख की आबादी को राहत मिलेगी। इस प्रोजेक्ट पर LDA 350 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।
.
LDA ने पिछले साल मार्च में टीले वाली मस्जिद से समतामूलक चौराहा तक ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण का काम शुरू किया था। इसके तहत पक्का पुल से डालीगंज और गोमती नदी ब्रिज तक दो लेन का रोड ओवरब्रिज बन रहा है, जिसकी लागत करीब 185 करोड़ रुपए है। हनुमान सेतु की पार्किंग के पास बीरबल साहनी मार्ग पर 210 मीटर लंबा दो लेन का पुल बंधे के किनारे-किनारे बन रहा है, जिसकी लागत करीब 27.47 करोड़ रुपए है। संकल्प वाटिका से कुकरैल नदी की ओर 210 मीटर लंबा चार लेन का पुल 49.42 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। बांध चौड़ीकरण और सड़क निर्माण प्रोजेक्ट पर 58.05 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुकरैल नदी पर चार लेन का 240 मीटर लंबा पुल बनाकर इसे समता मूलक चौराहा से जोड़ा जाएगा, जिस पर करीब 54.92 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सेकेण्ड फेज का काम 70% पूरा, एलडीए अफसरों ने जायजा कर काम तेज करने दिए निर्देश
तीसरे फेज में 6.5 किलोमीटर बनेगा दूसरे चरण में पक्का पुल से पिपरा घाट तक 9 किलोमीटर, तीसरे फेज में पिपरा घाट से शहीद पथ तक 6.5 किलोमीटर और चौथे चरण में शहीद पथ से किसान पथ तक 5.7 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। पहले चरण पर वाहनों का आना-जाना पहले ही शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले साल दूसरे फेज का शिलान्यास कर चुके हैं। LDA अधिकारियों के अनुसार, निर्माण करने वाली कंपनी को जून तक काम पूरा करना है, जिसके बाद इस पर वाहनों का आना-जाना शुरू कर दिया जाएगा।

समतामूलक चौराहे पर पुल को सड़क से जोड़ने का चल रहा काम
उद्घाटन में आएंगे केंद्रीय मंत्री इस उद्घाटन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हो सकते हैं।