.
जालंधर शहर में हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया और जालंधर-अमृतसर हाईवे से सटे गांव सुभानपुर से रॉकेट लांचर मिलने की सूचना है। उसके बावजूद भी शहर के प्रमुख चौकों व एंट्री पॉइंट्स पर कोई नाकाबंदी नहीं और न ही पुलिस मुलाजिम तैनात दिखे। चार दिन पहले डीजीपी गौरव यादव ने शहर में औचक दौरा किया और सभी एंट्री पॉइंट्स को चेक भी किया।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि नाकाबंदी के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और देर रात को भी नाकाबंदी की जाए। उसके बावजूद भी आदेशों का पालन नहीं हो रहा। खास तौर पर जब हैंड ग्रेनेड और रॉकेट लांचर जैसे मामले सामने आए हैं। सिटी स्टेशन पर कुछ दिन पहले गोलियां चली। वहां भी पर कोई नाकाबंदी नहीं और न ही देर रात को दमोरिया पुल के पास पुलिस मुलाजिम तैनात थे।
