पुलिस ने एयरपोर्ट से मुरार वीआईपी सर्किट हाउस तक कारकेड निकाल कर रिहर्सल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर में ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। अशोक नगर पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री का विमान ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा। उनका विशेष विमान 11 अप्रैल दोपहर 2
.
पुलिस सड़कों पर चेकिंग करते हुए
पीएम मोदी की प्रस्तावित ट्रांजिट विजिट प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है। प्रशासन के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मोदी दोपहर लगभग 2 बजे ग्वालियर आएंगे और पांच मिनट रुकने के बाद अशोकनगर रवाना होंगे। उनकी वापसी शाम लगभग 6 बजे होगी। इस दौरान ग्वालियर के कुछ गणमान्य अतिथि उनके स्वागत व विदाई के लिए भी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। इनके नाम अभी तय नहीं हुए हैं।
यात्रा वाले दिन तीन किलोमीटर का क्षेत्र नो फ्लाई जोन रहेगा। सुरक्षा के लिए तय गाइड लाइन के मुताबिक और दूरी के हिसाब से तीन अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था की जाएगी। एयरफोर्स स्टेशन पर पीएमओ, सेफ हाउस व ग्रीन रूम भी तैयार होंगे। इनके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ग्वालियर पुलिस ने कारकेड निकालकर की रिहर्सल वैसे तो पीएम ग्वालियर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से अशोक नगर जाएंगे, लेकिन यदि मौसम खराब होता है तो विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग का भी निरीक्षण अफसरों ने किया है। साथ ही शहर में पीएम के लिए मुरार वीआईपी सर्किट हाउस रिजर्व रखा गया है और बिरला अस्पताल व जेएएच भी मेडिकल के लिए रिजर्व रखा गया है।
इसलिए पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी सर्किट हाउस फिर वहां से बिरला अस्पताल व जेएएच तक कारकेड निकाला है। इस दौरान कारकेड के दौरान जो भी कमियां सामने आईं उनको तत्काल दुरुस्त किया है। पीएम सुरक्षा के कारण होटल में कड़ी चेकिंग पीएम की यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के होटलों का भी निरीक्षण सभी थाना क्षेत्रों में किया जा रहा है। पुलिस होटल पहुंचकर यहां के एन्ट्री रजिस्टर व स्टाफ व कर्मचारियों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही बाहर से आकर रुकने वालों की डिटेल मांग रही है। शहर के प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी कर चेकिंग बढ़ा दी गई है और स्टेशन व बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल तैनात किया गया है।