Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर के कारोबारी का स्कॉर्पियो सवार ने किया पीछा, धमकाया: डबरा...

ग्वालियर के कारोबारी का स्कॉर्पियो सवार ने किया पीछा, धमकाया: डबरा स्थित राइस मिल से भाई के साथ लौट रहे थे, हाईवे पर करता रहा परेशान – Gwalior News


काले रंग की वह स्कॉर्पियाे कार जिसमें सवार युवक कारोबारी का पीछा कर रहे थे।

डबरा में अपनी राइस मिल से वापस लौट रहे कारोबारी की कार का स्कॉर्पियो सवारों ने पीछा किया। स्कॉर्पियो सवारों ने हाईवे पर कार को कट भी मारे और कई बार ओवरटेक भी किया। कुछ देर कार से आगे चलने के बाद फिर पीछा करने लगे।

.

ग्वालियर के झांसी रोड थाने की सीमा में आने के बाद कारोबारी व उनके साथियों ने स्कॉर्पियो सवारों को रोका तो वह धमकाते हुए भाग गए। घटना झांसी रोड माधव नगर में गुरुवार रात की है। कारोबारी ने मामले की शिकायत झांसी रोड थाने में की है। पुलिस स्कॉर्पियो का पता लगा रही है।

जानकारी के अनुसार झांसी रोड थाना क्षेत्र के माधव नगर निवासी अतुल पुत्र हरिओम कारोबारी हैं। उनका राइस मिल, वेयर हाउस व पेट्रोल पंप का व्यवसाय है। रोज वह डबरा आते-जाते रहते हैं। वहां से रात 8 बजे तक वापस आते हैं। गुरुवार रात काम खत्म होने के बाद वह अपनी फॉर्च्यूनर कार एमपी 07 सीके 9611 से वापस ग्वालियर आ रहे थे। कार में उनके साथ उनका छोटा भाई ऋषभ तथा ड्राइवर धर्मेन्द्र चौहान था। कार डबरा से निकली ही थी कि तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो एमपी 07 जेडक्यू 9712 ने उनका पीछा किया। पहले चालक ने कारोबारी की गाड़ी को ओवरटेक किया और आगे निकला। कुछ दूरी पर जाने के बाद अपना वाहन रोक दिया। इसके बाद वह उनके आगे-पीछे चलने लगा और हाईवे पर रॉन्ग साइड से अपना वाहन निकालकर अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे वह दुर्घटना का शिकार होने से बचे। लगातार पीछा किया और कट मारते हुए निकला इसके बाद स्कॉर्पियो सवार युवक उनको लगातार कट मारकर उनके वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कराने का प्रयास करते रहे। इसके बाद वह रास्ता बदलकर अपने घर के लिए निकले तो स्कॉर्पियो सवार उन रास्तों पर भी लगातार पीछे लगा रहा।​​​​​​​ जब रोकने का प्रयास किया तो धमकाकर भागा उन्होंने जब स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी चालक उन्हें धमकी देकर भाग निकला। इसके बाद अतुल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान उन्होंने पीछा करने वाली कार का फोटो खींच लिया था। पुलिस ने जब कार के नंबर को सर्च किया तो गाड़ी डबरा के शिक्षक कॉलोनी निवासी शिव शंकर शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा की निकली। अब पुलिस डबरा जाकर मामले की पड़ताल करेगी। इस मामले में झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला का कहना है

एक व्यापारी की शिकायत पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर अन्य के प्राण संकट में डालने व धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। कार के नंबर के आधार पर पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular