Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर गौरव दिवस: अटल जी के सम्मान में तीन दिन का...

ग्वालियर गौरव दिवस: अटल जी के सम्मान में तीन दिन का महोत्सव, हेल्थ कैंप लगेगा कवि सम्मेलन के साथ ग्वालियर गौरव अलंकरण भी मिलेगा – Gwalior News



पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर 3 दिन बड़े आयोजन होंगे। बुधवार से एलएनआईपीई में 3 दिवसीय फ्री हेल्थ कैंप शुरू होगा। वहीं 29 चौराहो पर शहरवासी मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश देंगे। वहीं शाम को कृषि विवि के

.

एलएनआईपीई में आज से हेल्थ कैंप, कृषि विवि सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम

एम्स के 170 विशेषज्ञ, 40 हजार लोगों का करेंगे परीक्षण एलएनआईपीई में बुधवार से 3 दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसका औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 4 बजे करेंगे। शिविर सांसद भारत सिंह कुशवाह की पहल पर लग रहा है। जिसमें अभी तक 40 हजार लोगों ने पंजीयन कराया है। इसमें एम्स के 170 विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजों का परीक्षण करेंगे। इसमें 19 जिलों के मरीजों ने पंजीयन कराया है। { 29 चौराहो पर दोपहर 2 बजे से शहरवासी मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश भी देंगे। {आज से तीन दिन (25 से 27 दिसंबर) तक अटल संग्रहालय में प्रवेश नि:शुल्क मिलेगा।

सुरेश वाडकर देंगे भजनों की प्रस्तुति, शहर की 8 प्रतिभाओं को मिलेगा ग्वालियर गौरव सम्मान

ग्वालियर गौरव दिवस के आयोजन में बुधवार को कृषि विवि के सभागार में शाम 4:30 बजे से सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक सुरेश वाडकर एवं उनके बैंड की प्रस्तुतियां होगी। समारोह में अटल जी के जीवन चरित्र पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी। समारोह में सीएम जिले की 8 विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान करेंगे।

इनका होगा सम्मान: शिक्षाविद् जगदीश तोमर, महिला हॉकी खिलाड़ी करिश्मा यादव, योग गुरू अखिलेश पचौरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस एन अयंगर, पर्यावरण संरक्षक पद्मश्री बाबा सेवा सिंह, निराश्रित एवं असहाय लोगों की सेवा में जुटी स्वर्ग आश्रम संस्था, उद्भव स्पोर्ट्स एंड कल्चर एसोसिएशन एवं बालिका आद्या दीक्षित शामिल हैं।

जेयू के अ​टल सभागार में कल होगा ‘एक शाम अटल जी के नाम’

अटल स्मृति मंच द्वारा 26 दिसंबर को जेयू के अटल सभागार में शाम 4 बजे से ‘एक शाम अटलजी के नाम’ का आयोजन हाेगा। कवि सम्मेलन में विष्णु सक्सेना, जानी बैरागी, भुवन मोहिनी, रमेश मुस्कान, मुमताज नसीम, अजहर इकबाल और मेहसर अफरीदी काव्य पाठ करेंगे। आयोजन में अभिनेता आशुतोष राणा और इकबाल अजहर श्रोताओं से संवाद करेंगे।​​​​​​​

अफसोस…तैयार नहीं हुआ अटल स्मारक, कारण-बार-बार बदला प्लान

अटल जी की याद में सिरौल पहाड़ी पर अटल स्मारक अभी तक नहीं बन सका है। 10 एकड़ में इस स्मारक को बनाने का काम पर्यटन विकास निगम कर रहा है। 20 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का स्ट्रक्चर भी तैयार नहीं हो सका।

सिटी सेंटर क्षेत्र में सिरोल पहाड़ी पर बनाए जा रहे अटल स्मारक का काम बहुत धीमा चल रहा है। जिस कारण अब तक इस स्मारक का स्ट्रक्चर तक तैयार नहीं हो सका है। इसका बड़ा कारण ये भी है कि यहां बार-बार प्लान बदला जा रहा है। कभी पेड़ तो कभी रास्ते के कारण इसके डिजाइन में बदलाव हो रहा है।

वहीं मंगलवार को सांसद भारत सिंह कुशवाह ने स्मारक निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा कि निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular