मप्र हाई कोर्ट ने एक बार फिर मप्र शासन, पशुपालन विभाग के साथ ही ग्वालियर नगर निगम की जमकर लताड़ लगाई। मामला डॉ. अनुज शर्मा (मूल रूप से पशु चिकित्सक) को ग्वालियर नगर निगम में प्रतिनियुक्ति पर स्वास्थ्य अधिकारी बनाने का है। जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने कहा
.
हम देख रहे हैं कि छोटे-छोटे बच्चों को कुत्ते नोच रहे हैं। लगभग हर रोज समाचार पत्रों में उनकी तस्वीरें प्रकाशित हो रही हैं और आप लोग (नगर निगम) कागजों पर काम कर मजे ले रहे हो। साइंटिफिकली दो माह के समय डॉग ज्यादा उग्र हो जाते हैं, ये सभी को पता है।
यहां बता दें कि डॉ. अनुराधा गुप्ता ने डॉ. अनुज शर्मा की नियुक्ति को ये कहते हुए चुनौती दी कि स्वास्थ्य अधिकारी केवल वही बन सकता है, जिसके पास एमबीबीएस की डिग्री हो। पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने अनुज शर्मा को हटाने का आदेश दिया था। पालन करते हुए उन्हें रिलीव भी कर दिया गया है।