ग्वालियर स्टेशन जीतू पटवारी का स्वागत करते कार्यकर्ता
शुक्रवार सुबह ग्वालियर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रीवा रेप कांड पर प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा है। पटवारी ने कहा कि, प्रदेश में बीजेपी की सरकार चल कैसे रही है। यह देश का पहला उदाहरण है। एक पति को पेड़ पर बांध कर उसके सामने ही पत्नी से बलात्क
.
यह अवसर बुधनी और विजयपुर के मतदाताओं को मिला है। मुख्यमंत्री का ग्रह विभाग पूरी तरह से कोलेप्स हो गया है, अब मोहन यादव को एक जंगलराज विभाग बनाना पड़ेगा।
विजयपुर उपचुनाव जीतने का किया दावा
विजयपुर उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम 500 फीसदी जीतेंगे, लोग रामनिवास को खोटा सिक्का कहते है। 8 बार चुनाव लड़ें, लेकिन उनके क्षेत्र में सबसे ज्यादा भुखमरी क्यों है। नवजात और महिलाओं की मृत्यु का दर सबसे ज्यादा है, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज नहीं है, युवाओं के लिए रोजगार नहीं है।
कार्तिकेय के बयान पर कहा- बड़ों के बीच बच्चों को नहीं बोलना चाहिए
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के बयान को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि, हर बेटे का आदर्श उसका पिता होता है, लेकिन दिग्विजय सिंह को वो सीख दे ये सभ्यता नही है। मर्यादा तोड़ दी है। कार्तिकेय युवा है, बड़ों के बीच में बच्चों को नहीं बोलना चाहिए, कार्तिकेय की भाषा अहंकार का प्रतीक है।