ग्वालियर की हजीरा पुलिस के हाथ ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के दो सदस्य लगे हैं। यह ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा, राजस्थान में कई जगह वारदात कर चुके हैं। इनके पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंक के 28 ATM कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलाव
.
दो दिन पहले हजीरा में एक महिला का ATM कार्ड बदलकर वारदात का खुलासा हुआ है। पकड़े गए दोनों ठग धौलपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ में जुट गई है। शहर की अन्य ठगी की वारदातों में इनसे सुराग मिल सकता है। पकड़े गए आरोपियों पर चार ठगी के मामले भी दर्ज हैं।
ऐसे समझिए पूरा मामला
शहर के हजीरा सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय संगीता खोइया ने तीन सितंबर काे हजीरा पर एक आवेदन देकर शिकायत की थी कि एक सितंबर की शाम को वह स्टेट बैंक ATM सुभाष नगर चार शहर का नाका हजीरा से पैसे निकालने गई थीं। ATM में जैसे ही अपना ATM कार्ड लगाया तो बटन नहीं दब रहा था, तभी वहां पर दो अज्ञात लड़के खड़े थे। उन्ही लोगांे ने संगीता को बातांे में उलझाकर धोखे से ATM कार्ड बदल लिया। जब महिला ने बदला हुआ एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो मशीन द्वारा ATM कार्ड को एक्सपायर बताया। जब महिला ने वापस मुड़कर देखा तो पीछे खड़े हुए दोनों लड़के एक बिना नम्बर की नीले रंग की अपाचे पर बैठकर भाग गए थे। कुछ देर बाद जब पैसे नहीं निकले तब महिला घर पहुंची, तो उसी समय संगीता के मोबाइल पर अकाउंट से 3600 रुपए निकलने का मैसेज आया। इसके बाद महिला को समझ में आ गया था कि उसका ATM कार्ड बदलकर बाइक सवार ने ठगी है। तत्काल हजीरा थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ATM के बाद फिर वारदात करने आए थे पकड़े गए
वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राकेश कुमार सगर द्वारा ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग को जल्दी पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर CSP महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा शिवमंगल सिह सेंगर द्वारा टीम बनाकर सर्चिंग में लगाई गईं। बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली महिला के साथ ATM कार्ड बदलने की घटना की थी उसी हुलिया के दो युवक व घटना में प्रयुक्त नीले रंग की अपाचे मोटर साइकल लिये हुये विघा विहार स्कूल के पास चार शहर का नाका हजीरा सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया एटीएम के पास देखे गये हैं। मुखबिर की सूचना की तस्दीक के लिए एक टीम को रवाना किया गया।
पुलिस पहुंची तो ATM के पास एक संदिग्ध लड़के से पूछताछ की तो लड़का घबरा गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास अलग-अलग बैंकों के 15 ATM कार्ड मिले। कार्ड के संबंध में पूछताछ की तो संदिग्ध लड़के द्वारा ATM कार्ड बदलकर रुपये निकालकर धोखाधडी करना स्वीकार किया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछा तो उसने अपनी पहचान 34 वर्षीय शमशेर पुत्र जुम्मा खान निवासी मदीना कालोनी कोतवाली धौलपुरा राजस्थान के रूप में बताई। सड़क के दूसरी ओर अपाचे बाइक लेकर खडे उसके साथी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। उसकी पहचान 34 वर्षीय शमशाद खान पुत्र शहजाद खान निवासी सागर पाडा थाना कोतवाली जिला धौलपुर राजस्थान के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने 1 सितंबर को महिला के साथ एटीएम बदलकर घटना करना स्वीकार किया व उक्त एटीएम अपने पास होना बताया दूसरे आरोपी से भी 13 ATM कार्ड मिले हैं।