ग्वालियर हाई कोर्ट और आवारा डॉग के फाइल फोटो
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर में रोज कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस समस्या को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
.
ग्वालियर निवासी चंद्र प्रकाश जैन द्वारा दायर याचिका में बताया गया कि हाल ही में कई मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया। एक बच्चे को 100 से अधिक टांके लगे और उसका अभी भी इलाज चल रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। इनमें प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्थानीय प्रशासन मध्य प्रदेश, ग्वालियर नगर निगम आयुक्त और गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन शामिल हैं।
कोर्ट ने इन विभागों से कुत्तों के काटने की घटनाओं को रोकने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी मांगी है। साथ ही आवारा कुत्तों के नसबंदी कार्यक्रम और उस पर होने वाले खर्च का ब्योरा भी मांगा है। अगली सुनवाई 5 मई को होगी, जिसमें सभी पक्षकारों को नोटिस का जवाब पेश करना होगा।