ग्वालियर में एक 17 वर्षीय स्टूडेंट के रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है। घासमंडी क्षेत्र में रहने वाली स्टूडेंट सोमवार-मंगलवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गई थी। रात दो बजे तक वह घर में ही थी। तीन बजे जब पर
.
कहीं पता नहीं चलने पर परिवार के लोग रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड गए। वहां भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बैग ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लड़की की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं।