Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeदेशग्वालियर में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार पर ईडी का छापा: करोड़पति...

ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार पर ईडी का छापा: करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी हैं अरोरा, सुबह 5 बजे पहुंची अफसरों की टीम – Madhya Pradesh News


मुरार में पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। अफसर दस्तावेज जांच रहे हैं।

ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। कार्रवाई पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर की गई है। अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे अरोरा क

.

पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार अरोरा, विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। वह आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मौसा, पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया का दामाद है।

पड़ोसियों के मुताबिक, केके अरोरा और उनकी पत्नी 25 दिन पहले ही घर से चले गए थे। वे बेंगलुरू में हैं। उनके घर में दो किरायेदार रहते हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ईडी की टीम ने छापेमारी के वक्त किरायेदारों को घर के अंदर लॉक कर दिया था। उनके बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दिया गया।

पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा, विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं।

सौरभ पर चेक पोस्ट पर तैनाती में दलाली के आरोप परिवहन विभाग (आरटीओ) में कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा और उसके करीबियों पर नाकों पर तैनाती कराने के लिए दलाली के आरोप हैं। सौरभ ने महज 12 साल की नौकरी में प्रदेशभर में करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया।

मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले सौरभ को पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। चंद साल की नौकरी में ही उसका रहन-सहन बदल गया था। इसकी शिकायत परिवहन विभाग सहित अन्य जांच एजेंसियों पर की जाने लगीं तो सौरभ ने वीआरएस लेने का फैसला लिया। इसके बाद भोपाल के कई नामचीन बिल्डरों के साथ प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने लगा।

सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही थी, इसी बीच 19 और 20 दिसंबर की रात इनकम टैक्स की टीम ने मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार से 54 किलो सोने की सिल्लियां और 11 करोड़ रुपए नगद बरामद किए।

भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग की टीम ने 54 किलो सोना बरामद किया था।

भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग की टीम ने 54 किलो सोना बरामद किया था।

विनय हासवानी ही कार फार्म हाउस ले गया था सूत्रों के मुताबिक, विनय हासवानी ही 19 दिसंबर 2024 को इनोवा कार को चार से पांच गाड़ियों के काफिले में दो बार मेंडोरी ले गया था। इसके बाद उसके लोग इस कार को लगातार वॉच कर रहे थे। जिस जगह पर गाड़ी जब्त की गई, वहां सिर्फ 3 फॉर्म हाउस हैं। उससे आगे जाने का कोई रास्ता भी नहीं है।

आयकर और पुलिस की टीम को इनोवा कार से 11 करोड़ रुपए नकद भी मिले थे।

आयकर और पुलिस की टीम को इनोवा कार से 11 करोड़ रुपए नकद भी मिले थे।

जबलपुर में रिश्तेदारों के यहां भी मारी थी रेड इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल की टीम ने जबलपुर में सौरभ शर्मा के जीजा रोहित तिवारी के ठिकाने पर दबिश दी थी। ईडी भोपाल में सौरभ के सहयोगी शरद जायसवाल और ग्वालियर में चेतन सिंह गौर के घर-दफ्तर पर छापेमारी कर 23 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है। ईडी मामले की जांच आयकर विभाग की जांच से अलग हटकर कर रही है।

तीन एजेंसियों ने की थी छापे की कार्रवाई बता दें कि आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन जांच एजेंसियों- ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली। इनमें कार में मिला 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं।

मामले से जुड़ीं ये खबर भी पढ़ें…

पटवारी बोले- सौरभ की लाल डायरी में कई बडे़ नाम:उसमें 2 हजार करोड़ का हिसाब; पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा-मेरा नाम कहीं नहीं होगा

जीतू पटवारी बोले- सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या:गिरफ्तारी हुई तो कई चेहरे होंगे बेनकाब; करोड़पति कॉन्स्टेबल के यहां हुई थी छापेमारी

सौरभ शर्मा ने दुबई में बैठकर छापे पर रखी नजर:भोपाल में जिस फॉर्म हाउस पर सोना-कैश भरी कार मिली, उससे भी पूर्व कॉन्स्टेबल का कनेक्शन

नोटों में दीमक लगी तो चांदी खरीदने लगा पूर्व कॉन्स्टेबल:छापे में मिली दो साल पुरानी गडि्डयों पर छिड़का था केमिकल, RTO की सील-रसीद जब्त



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular