ग्वालियर में सात दिन पहले टहलने निकली 85 वर्षीय महिला से बाइक सवार एक बदमाश झपट्टा मारकर सोने की सवा तोला वजनी चेन लूट ले गया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती स्कूल के पास फोर्ट व्यू कॉलोनी में 19 अप्रैल की सुबह पौने छह बजे की है। घटना की शिका
.
कुछ लोग लुटेरे के पीछे भागे, लेकिन वह अपनी बाइक को गति देकर भाग निकला। मामले का पता चलते ही पुलिस ने सर्चिंग की और शहर की नाकाबंदी कराई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया है। अब पुलिस ने सात दिन बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बुजुर्ग महिला से चेन लूटकर फरार हुआ बाइक सवार
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के फोर्ट व्यू कालोनी निवासी 62 वर्षीय प्रताप पटेल पुत्र किशन लाल पटेल होटल संचालक है। महाराज बाड़ा पर उनका प्रिंस होटल है। रोज वह अपनी 85 वर्षीय मां कुवर देवी पटेल को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए लेकर जाते है। 19 अप्रैल को भी वह बुजुर्ग मां को लेकर निकले थे। वॉक करने के बाद जब उनकी मां को हल्की थकावट हुई तो उन्होंने सरस्वती स्कूल के पास मां बैठा दिया, जबकि वह वहीं पर टहलने लगे। इसी बीच एक बाइक सवार आया और उनकी मां के गले में चेन देखकर उनके पास ठहरा और झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर भाग निकला। बुजुर्ग महिला ने आवाज लगाई तो वह वहां पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही लुटेरा वहां से फरार हो गया। हालांकि उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछ किया, लेकिन उससे पहले ही वह वहां से भग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस, कराई थी नाकाबंदी
पीड़ित ने पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में शहर की नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए है। पुलिस अब आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
यह था बदमाशों का हुलिया पीड़िता ने बताया कि बदमाश की उम्र करीब 28 से 30 साल के बीच थी और उसने सफेद टी-शर्ट और काला-नीला लोअर पहने हुए था। बाइक रेसिंग थी और वह कोटेश्वर तिराहे की तरफ भाग निकला।
पुराने बदमाशों से पूछताछ
पुलिस वारदात का खुलासा करने के लिए पूर्व में पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही आस-पास के इलाके में खड़े होने वाले नशेड़ियों को भी टारगेट पर लिया है।
सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया
एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार एक बदमाश सोने की चेन लूट ले गया है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।