Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर में लिफ्ट लेने वाले ने 48 हजार चुराए: छोटे भाई...

ग्वालियर में लिफ्ट लेने वाले ने 48 हजार चुराए: छोटे भाई की तेरहवीं के लिए किराना सामान लेने जा रहा था युवक – Gwalior News



फरियादी कमल सिंह कुशवाह, जिनसे लिफ्ट लेकर बदमाश ने जेब से 48 हजार रुपए पार कर दिए।

ग्वालियर में छोटे भाई की तेरहवीं का सामान लेने और हलवाई को पैसे देने जा रहे व्यक्ति की जेब से लिफ्ट लेने वाले बदमाश ने 48 हजार रुपए चुरा लिए। घटना उपनगर मुरार के जिला अस्पताल के पास की है। घटना का पता उस समय लगा जब लिफ्ट लेने वाला बाइक से उतरकर अपने

.

जब व्यक्ति ने अपनी जेब चेक की तो उसमें रखे 48 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। उसे समझते हुए देर नहीं लगी कि उसके साथ वारदात हो गई है। तत्काल मुरार थाना पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज कराया है। शहर के फोर्ट रोड स्थित पोस्ती खाना निवासी कमल किशोर पुत्र मजबूत सिंह कुशवाह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। कुछ दिन पहले उनके भाई का देहांत हो गया था। 31 मई को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम है। इसकी खरीदारी व हलवाई को पेमेंट करने के लिए कमल बुधवार शाम को मुरार जा रहे थे।

गोला का मंदिर थाने से थोड़ा आगे रिवर व्यू कॉलोनी के पास एक बाइक सवार उनके नजदीक आया और नमस्ते करने के बाद अपने साथी को उनकी बाइक पर लिफ्ट देकर कुछ आगे तक छोड़ देने की गुजारिश की। जिस पर कमल किशोर ने हां कर दी। वह उसके साथी को बाइक पर लेकर मुरार जिला अस्पताल के पास पहुंचे ही थे कि तभी युवक ने कमल से बाइक रुकवाई और उतर कर अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकला। जब उन्होंने अपनी जेब टटोली तो पता चला कि जेब में रखे 48 हजार रुपए गायब हैं। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की।

पुलिस खंगाल रही CCTV

घटना के बाद मुरार थाना पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी की, लेकिन बाइक सवार दोनों बदमाशों का कहीं कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने रिवर व्यू कॉलोनी से जिला अस्पताल मुरार तक के बीच कुछ CCTV चिह्नित किए हैं, जिनको खंगाला जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि किसी ना किसी CCTV में दोनों चोर जरूर कैद हुए होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular