ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित बारह बीघा कॉलोनी में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना रहे दंपती ने रोकने पहुंचे वनकर्मियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने वनकर्मियों की बुरी तरह पिटाई की और उनके सिर फोड़ दिए।
.
यह घटना मंगलवार दोपहर की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी दंपती पहले ही फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल वनकर्मियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
पति-पत्नी ने लाठी-डंडों से वनकर्मियों पर किया हमला
मुरैना निवासी बल्लू त्यागी पुत्र जगदीश त्यागी वन विभाग में कर्मचारी हैं और वर्तमान में अजयपुर में पदस्थ हैं। बीते रोज उन्हें सूचना मिली कि बारह बीघा स्थित बल्ला कॉलोनी में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है।सूचना मिलते ही वनरक्षक नीतेश सिंह, सतेंद्र राठौर और सुरक्षा श्रमिक सत्येंद्र गुर्जर के साथ वे मौके पर पहुंचे। वहां ज्योति राठौर और उनके पति विनोद राठौर सरकारी जमीन पर मकान निर्माण कर रहे थे।
जब वनकर्मियों ने उन्हें बताया कि यह जमीन वन विभाग की है, तो दंपती विवाद करने लगे। जब उनसे जमीन के दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद, पति-पत्नी ने लाठी-डंडों से वनकर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर फट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
वनकर्मी जान बचाकर भागे
हमलावरों के तेवर देखकर वह घबरा गए और जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने दोबारा आने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह घायल थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद गुरुवार को मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह यादव ने बताया
पीड़ित वनकर्मियों की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।