आगर मालवा में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की मांग की है। गुरुवार को दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आगर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर मनीष कोल को भारत के मुख्य न्यायाधीश के न
.
संगठनों ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को हाईकोर्ट परिसर में सम्मानपूर्वक स्थापित करने की मांग की है। साथ ही प्रतिमा स्थापना का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील भी की गई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह मांग राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान और न्याय का प्रतीक है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी और आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल नेताजी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। संगठनों ने इस मामले में जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।