ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद गहरा गया है। भीम आर्मी सेना ने गुरुवार को बालाघाट कलेक्ट्रेट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम ज्ञापन सौंपा।
.
भीम आर्मी सेना के जिलाध्यक्ष रितेश बोरकर ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद प्रतिमा लगनी थी। लेकिन कुछ मनुवादी विचारधारा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता और पहले कानून मंत्री का विरोध करना संविधान से नफरत का प्रतीक है।
भीम आर्मी के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन।
प्रतिमा स्थापना के लिए चंदा एकत्रित कर मूर्ति तैयार करा ली गई है। परंतु कुछ अधिवक्ता इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। भीम आर्मी सेना के हस्तक्षेप के बाद यह मामला और अधिक तूल पकड़ गया है।
भीम आर्मी सेना ने मांग की है कि प्रतिमा का विरोध करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने ग्वालियर हाईकोर्ट के साथ-साथ सभी न्यायालयों में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी की है।