हरियाणा में सीवान के एक इंजीनियर की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पचरुखी थाना क्षेत्र के भेखपुरवा निवासी अमन कुमार यादव की मौत 17 जनवरी की देर रात संदिग्ध स्थिति में हो गई थी। इसके बाद परिजन शनिवार को हरियाणा पहुंचे और आरोपी की
.
मंगलवार को परिजनों ने हत्या का आरोपी लगाते हुए हरियाणा समेत सीवान के पुलिस और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का आरोप है कि अमन ने घटिया निर्माण कार्य करने का विरोध किया था। इसको लेकर ठेकेदार ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल हरियाणा में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। उससे पूछताछ के बाद और जानकारी मिल सकती है।
अमन ने वीडियो कॉल पर जान को खतरा होने की बात बताई थी
अमन के पिता विनोद यादव शिक्षक है। उन्होंने घटना को लेकर कहा कि अमन ने कई बार वीडियो कॉल पर अपनी जान को खतरा होने की बात बताई थी। वह एक महीने पहले ही वहां काम करने गया था। इससे पहले वह भोपाल में रहकर काम करता था। इसी महीने की 7 तारिख को उसने 3 और लोगों को काम पर रखवाया था।
अमन के पिता विनोद यादव।
उन्होंने आगे कहा कि ठेकेदार लगातार अमन पर घटिया काम करवाने का दबाव बना रहा था। इसका वह विरोध कर रहा था। इसी को लेकर साजिश के तहत ठेकेदार ने पहले अमन को 17 जनवरी की रात में पार्टी के लिए बुलाया। वहां से अन्य सहयोगियों को हटाकर अमन को अकेले में ले गया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को लगभग 8-10 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया गया।
पुलिस ने पहले शिकायत लेने से किया मना दबाव बनाने पर आरोपी को पकड़ा
मामले को लेकर मृतक के छोटे भाई सौरभ कुमार ने कहा कि वह 18 जनवरी की रात करीब 8 बजे हरियाणा पहुंचा। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। इसके बाद वह शिकायत के लिए पुलिस के पास गया। पुलिस ने पहले प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया फिर काफी दबाव डालने पर प्राथमिक दर्ज की गई। वहीं पर पैसे लेकर मामले को दबाने के लिए बोला गया। समझौता नहीं करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
अमन का छोटा भाई सौरभ कुमार।
अमन का फोन पुलिस के पास ही है। उसमें कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य डेटा मौजूद है। उसकी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं अन्य परिजनों का कहना है कि मामले को लेकर सीवान में भी आवेदन दिया जाएगा। कंपनी के ऊपर भी केस दर्ज करवाया जाएगा। मामले को लेकर पचरुखी थानाध्यक्ष सनी कुमार रजक ने कहा कि हरियाणा में भेखपुरवा के युवक की मौत होने की सूचना मिली है। हालांकि पीड़ित के परिजनों ने मामले में कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर हरियाणा पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी।