Vastu Tips : वास्तु शास्त्र हमारे जीवन से गहराई से जुड़ा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि अगर घर में वास्तु से जुड़ी छोटी छोटी बातों का भी ध्यान रखा जाए, तो जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है, तो परेशानियां और बाधाएं दस्तक देने लगती हैं. आज हम एक ऐसे सवाल पर चर्चा करने जा रहे हैं जो अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं- क्या दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना ठीक है या नहीं? अगर आप भी बिना सोचे समझे ऐसा कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि कैसे ये आपके जीवन को प्रभावित करता है.
क्यों नहीं टांगने चाहिए कपड़े दरवाजे के पीछे?
वास्तु के अनुसार, घर में ऊर्जा का प्रवेश और निकास मुख्यतः दरवाजों के जरिए होता है. दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से इस ऊर्जा के प्रवाह में रुकावट आ सकती है. यह रुकावट धीरे धीरे घर के माहौल पर बुरा असर डालती है. कहा जाता है कि ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य, आपसी रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें – कर्क सहित 4 राशियां हैं बृहस्पति की प्रिय, जन्मजात लीडर होते हैं ये लोग, निवेश के मामलों में भी किस्मत देती है साथ
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना केवल एक आदत नहीं है, बल्कि यह घर में वास्तु दोष भी पैदा कर सकता है. इससे घर का वातावरण भारी और नकारात्मक बन सकता है, जिसकी वजह से मन अशांत रहने लगता है और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है.
बढ़ सकती है बीमारियों और दरिद्रता की आशंका
जब दरवाजे के पीछे लंबे समय तक कपड़े टंगे रहते हैं, तो उन पर धूल और गंदगी जमने लगती है. ऐसे कपड़े पहनने से सेहत खराब हो सकती है. इसके अलावा, गंदगी और अव्यवस्था घर में नकारात्मकता को बढ़ावा देती है, जो आर्थिक तंगी और दरिद्रता का कारण बन सकती है.
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से घर की सकारात्मक ऊर्जा रुक जाती है और नकारात्मक ऊर्जा का जमाव होने लगता है. यह नकारात्मकता धीरे धीरे पूरे घर के माहौल को प्रभावित कर सकती है, जिससे घर के सदस्य असफलता, तनाव और समस्याओं का सामना करने लगते हैं.
यह भी पढ़ें – बड़ी कमाल की हैं ये 5 फेंगशुई टिप्स, मालामाल बनने के लिए जरूर करें उपाय, निगेटिव एनर्जी भी घर से होगी दूर!
क्या करें अगर कपड़े टांगना जरूरी हो?
अगर किसी मजबूरी की वजह से आपको दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने पड़ते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
-दरवाजे के पीछे केवल साफ और धुले हुए कपड़े ही टांगें.
-पुराने, फटे या गंदे कपड़ों को कभी भी वहां न रखें.
-कपड़ों को सलीके से व्यवस्थित करें ताकि दरवाजा पूरी तरह से खुल और बंद हो सके.
-समय समय पर दरवाजे के पीछे सफाई करते रहें ताकि धूल जमा न हो.
-कोशिश करें कि सोने के कमरे या मुख्य द्वार के दरवाजे के पीछे कभी भी कपड़े न टांगें.