दोनों ही पक्षों के लोग एक दूसरे को लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आए।
ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं।
.
घटना बुधवार रात की है, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थीं। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराने के बाद क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर पहले भी हुआ विवाद
घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके की है, जहां शुक्ला और खंडेलवाल परिवार रहते हैं। शुक्ला परिवार अक्सर खंडेलवाल परिवार के घर के बाहर गाड़ी खड़ा करता था, जिससे खंडेलवाल परिवार को एतराज था। इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है।
बुधवार रात करीब 10 बजे, शुक्ला परिवार ने खंडेलवाल परिवार के घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी। जब खंडेलवाल परिवार ने इसका विरोध किया, तो कहासुनी शुरू हो गई। मामूली बहस मारपीट में बदल गई, और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
यह पूरी घटना वहीं के एक निवासी ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
मामले की जांच की जा रही
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के एएसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया, “गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।”