दरभंगा में घुस में घुसकर मारपीट की गई। घायल रामाशंकर शर्मा के बेटे नीतीश कुमार शर्मा (18) ने कहा कि मैं 2 मार्च को अपने पड़ोसी के घर शादी समारोह में गया था। इसी दौरान चंदन कुमार साहू नाचते-गाते आया और मेरी बाइक को झकझोरने लगा। वहां से मैं अपनी बाइक ल
.
बदमाश घर भी पहुंच गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चंदन साहू, भरत साहू, कुन्दन साहू और शांति देवी घर में घुस गए। इतने में चंदन साहू ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने गई मां और मामा को भी लोगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। बुधवार को पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बंहरहटा गांव की है।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी डायल-112 की पुलिस को दी। पुलिस ने घायल नीतीश शर्मा, गोविंद शर्मा और पूनम देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरौल में भर्ती कराया। वहां से इलाज कराकर लौटने के बाद पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।