रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के न्यू जगनपुरा में होली की शाम कुछ युवकों ने घर में घुसकर भाइयों से मारपीट की है। आरोपी तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए जा रहे थे। जब स्थानीय निवासी संजीत कुमार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो युवक आक्रोशित हो गए।
.
आरोपी युवकों ने संजीत कुमार के घर में घुसकर उनकी और उनके भाई रंजीत कुमार की जमकर पिटाई कर दी। दोनों भाइयों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल भाइयों की तस्वीर।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित भाइयों ने रामकृष्ण नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में तीन युवकों – अर्जुन कुमार, राम जी और इंदल कुमार को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी अवध किशोर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।